Rohit Sharma-led MI have arrived in Delhi for their second leg matches in Delhi. Mumbai Indians official Twitter handle on Saturday dropped multiple pictures of players to confirm the arrival. In one of the posts, Rohit Sharma can be seen having a light time with his daughter Samaira. In another post, SuryaKumar Yadav, Rahul Chahar and Jayant Yadav were seen with their partners.
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया है. ज्यादातर राज्य फिर से लॉक हो गए हैं. दिल्ली इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए शहरों में से एक है. 28 अप्रैल से यहां पर आईपीएल मैच खेले जाएंगे, जिसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस दिल्ली पहुंच गई है.
#IPL2021 #MumbaiIndians #RohitSharma